Jagan elected president of YSR: वाई एस जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने भारत में क्षेत्रीय दलों की राजनीति में नया इतिहास लिख दिया है. शनिवार को उन्हें युवाजन श्रमिक रायथु कांग्रेस (YSRC) पार्टी का आजीवन अध्यक्ष चुन लिया गया. पार्टी के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन दिवस पर यह प्रक्रिया पूरी की गई.
4 लाख काडर की भारी भीड़ जुटी
गुंटूर में हुई पार्टी की सभा में 4 लाख काडर की भारी भीड़ जुटी. आंध्र प्रदेश के कोने कोने से लोग YSR कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
जगन मोहन के लिए बदला संविधान
जगन मोहन को आजीवन अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी के संविधान को बदला गया. जगन ने कांग्रेस छोड़ने के बाद 2011 में YSR Congress का गठन किया था और तभी से वह पार्टी के अध्यक्ष हैं. उनकी मां विजयम्मा मानद अध्यक्ष रही हैं.
जगन को पिछली बार 2017 में पार्टी के सम्मेलन में वाईएसआरसी का अध्यक्ष चुना गया था. परिवार में कथित मतभेद के चलते, विजयम्मा ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, विजयम्मा ने कहा कि वह अपनी बेटी शर्मिला का साथ देने के लिए वाईएसआरसी छोड़ रही हैं. शर्मिला, पड़ोसी राज्य में वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष हैं. जगन को आजीवन पार्टी का अध्यक्ष बनाए रखने के लिए वाईएसआरसी को अब निर्वाचन आयोग की मंजूरी लेनी होगी, ताकि प्रत्येक दो साल पर इस पद के लिए पार्टी को चुनाव कराने की जरूरत नहीं पड़े.