Jagadish Shettar: कर्नाटक में आगानी चुनाव से पहले BJP छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाले पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने कहा कि वो पूरे मन से कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Atiq Murder Case: SIT करेगी अतीक और अशरफ की हत्या की जांच, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का भी गठन
बेंगलुरु के कांग्रेस ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार समेत कई बड़े नेता ने उनसे संपर्क किया और पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया...तो उन्होंने बिना किसी दूसरे विचार के कांग्रेस में शामिल होने का फैसला ले लिया. बता दें कि आगामी चुनाव में बीजेपी की ओर से टिकट ना मिलने सा नाराज जगदीश शेट्टार ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया था.