Jagdish Tytler: कांग्रेस नेता (Congress leader) जगदीश टाइटलर ने कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों (1984 Sikh riots) को लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई की तरफ से उनको क्लीनचिट मिल गई है और उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी भी दर्ज नहीं है. टाइटलर ने कहा है कि वह भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होंगे और अपनी आखिरी सांस तक कांग्रेस के साथ रहेंगे.
Lokayukta Maharashtra: महाराष्ट्र में होगा लोकपाल, शिंदे सरकार ने मानी अन्ना हजारे की बात
दरअसल जगदीश टाइटलर का नाम 1984 के दिल्ली दंगों में आ चुका है. कई सालों तक कांग्रेस ने उनसे किनारा कर लिया था. हाल ही में कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम 2022 चुनाव के लिए 20 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की थी जिसमें जगदीश टाइटलर को भी समिति का सदस्य बनाया गया. इससे पहले पार्टी में वो हाशिये पर थे, उन्हें बैठकों में भी नहीं बुलाया जाता था.