जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) के मुख्य आरोपी अंसार को लेकर पॉलिटिक्स फुल ऑन जारी है. BJP वाले उसे AAM AADMI PARTY का खास आदमी बता रहे हैं, तो वहीं AAP उसे भाजपा का पक्का भगवाधारी सिद्ध करने में जुटी है. अब आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी (Atishi) ने बड़ा दावा किया है.
आतिशी ने ट्वीट कर दावा किया कि, 'जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी का नेता है. उसने बीजेपी की प्रत्याशी संगीता बजाज को चुनाव लड़वाने में प्रमुख भूमिका निभायी और बीजेपी में सक्रिय भूमिका निभाता है. इससे साफ़ है कि भाजपा ने दंगे करवाए.'
ये भी पढ़ें| Jahangirpuri violence video: हिंसा से 1 दिन पहले का CCTV फुटेज आया सामने, लाठियां जमा करते दिखे लोग
आतिशी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया है. इन तस्वीरों में जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी नेताओं के साथ मंच पर नजर आ रहा है. एक तस्वीर में अंसार लोगों को हाथ दिखाते हुए भी देखा जा सकता है.
हालांकि इससे पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता अंसार आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. जो स्थानीय AAP विधायक के प्रचार का काम करता है.