Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का सनातन धर्म पर दिए गए बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि वो एक बार फिर जय श्री राम के नारे को लेकर भड़क गए हैं. दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी को देखकर फैंस द्वारा 'जय श्री राम' (Jai Shree Ram) का नारा लगाने को लेकर उदयनिधि नाराज हैं.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच (Ind-Pak Match) के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें खेल के बाद पवेलियन लौटते पाकिस्तानी खिलाड़ी को देखकर कुछ क्रिकेट फैंस 'जय श्री राम' के नारे लगाए थे. इसी वीडियो पर उदयनिधि ने नाराजगी दिखाई.
उदयनिधि ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- 'भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए प्रसिद्ध है. हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य और एक नया निम्न स्तर है. खेल को देशों के बीच एकजुट करने वाली शक्ति बनना चाहिए और सच्चे भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए. इसे नफरत फैलाने के औज़ार के तौर पर इस्तेमाल करना निंदनीय है.'