AAP नेताओ के आरोपों को खारिज करते हुए जेल प्रशासन ने कहा कि मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) को सुरक्षा के मद्देनजर अलग वार्ड (Separate Ward) में रखा गया है. प्रशासन के मुताबिक जिस वार्ड में सिसोदिया हैं, वहां कम से कम कैदी हैं जो जेल (Jail) के अंदर अच्छा व्यवहार कर रहे हैं.
एक अधिकारी के मुताबिक सिसोदिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्था की गई हैं. मालूम हो कि AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने आरोप लगाया था कि मनीष सिसोदिया को जेल नम्बर 1 में रखा गया है जहां हिंसक कैदी हैं.