Bihar Politics: कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, "28 जनवरी को नीतीश कुमार इस्तीफा देते हैं. 28 जनवरी को ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ दिलवाई जाती है. 31 जनवरी को हेमंत सोरेन इस्तीफा करते हैं लेकिन चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए 2 दिन का समय लगता है. भाजपा का मानना है कि झारखंड में विधायकों का लेन-देन आसान होगा और हम INDIA गठबंधन को यहां तोड़ेंगे. बिहार में भी प्रयास किया जा रहा है कि INDIA गठबंधन के कुछ विधायक NDA में शामिल हों."
बता दें कि बिहार में पिछले हफ्ते सत्ता गंवाने वाले महागठबंधन के दूसरे सबसे बड़े घटक दल कांग्रेस के तीन विधायकों को छोड़कर सभी विधायक खरीद-फरोख्त किए जाने की आशंका के बीच रविवार को हैदराबाद पहुंच गए. राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 19 विधायक हैं.
कांग्रेस की बिहार इकाई के नेताओं ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. खरगे ने राज्य की स्थिति का जायजा लिया, जहां जेडीयू के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने से महागठबंधन और राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' को झटका लगा है.
West Bengal: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी को 'खिलाया' शहद! पीएम मोदी से जुड़ा है मामला