Jalandhar Bypoll: BJP ने बुधवार को पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट (Loksabha) पर उपचुनाव के लिए इंद्र इकबाल सिंह अटवाल (Indra Iqbal Singh Atwal) को अपना प्रत्याशी घोषित किया जो पिछले दिनों अकाली दल (Akali Dal) छोड़कर पार्टी में शामिल हुए थे. पूर्व विधायक इंद्र इकबाल अटवाल, चरणजीत सिंह अटवाल के पुत्र हैं. चरणजीत सिंह 2004 से 2009 तक लोकसभा के उपाध्यक्ष थे.
वहीं भाजपा ने ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट (Jharsuguda Assembly seat of Odisha) पर उपचुनाव के लिए टांकाधर त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें उपचुनाव 20 अप्रैल को होने हैं और वर्तमान जनप्रतिनिधियों के निधन के कारण चुनाव कराए जा रहे हैं.