दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वां सत्र को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी (Jamiat chief Maulana Madni) ने बीजेपी और आरएसएस (BJP-RSS) को लेकर बड़ा बयान दिया है. मदनी ने कहा कि 'हम इस देश में बसने वाले एक तबके से अलग ज़रूर हैं, लेकिन उनके खिलाफ नहीं हैं.' मौलाना ने कहा कि अलग होना चीजों को खूबसूरत बनाता है, जबकि खिलाफ होना चीजों को मुश्किल बनाता है. मदनी ने कहा कि 'ये देश जितना मोदी और भागवत है, उतना ही महमूद मदनी का भी है.'
मदनी ने कहा कि हिंदुत्व की गलत परिभाषा दी जा रही है. और पिछले कुछ सालों में मुस्लिमों के खिलाफ घटनाएं बढ़ी हैं, जो रुकनी चाहिए, हमारे मुल्कि में मुस्लिमों का भी बड़ा किरदार है. इस दौरान मदनी ने एक और बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'दुनिया का सबसे पुराना धर्म इस्लाम है और इस्लाम की पैदाइश भारत में हुई, भारत पर पहला हक मुस्लमानों का है.' वहीं मदनी ने 'आरएसएस (RSS) और उसके सर संघचालक को न्योता देते हुए कहा कि आइए आपसी भेदभाव और दुश्मनी को भूलकर एक-दूसरे को गले लगाए और देश को दुनिया का सबसे शक्तिशाली मुल्क बनाएं.'
यहां भी क्लिक करें: Delhi: दिल्ली सरकार और LG के बीच फिर तनातनी, DISCOMS बोर्ड से AAP के दो नेताओं को हटाया .