Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर माता वैष्णो देवी मंदिर(Mata Vaishno Devi Temple) जा रहा एक बस रविवार को पलट (Bus accident,) गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबित ये हादसा कटरा के बाहरी इलाके में मुर्री के पास दोपहर करीब 1 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि वाहन में करीब 30 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चें भी शामिल थे.
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों की मदद से घायलों को आस्पताल तक पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जयपुर की नीतिका को मृत घोषित कर दिया गया. वही 11 लोगों को इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है. कटरा के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट अंग्रेज सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण “तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना” बताया गया है.