Jammu Kashmir: नेशनल कांफ्रेंस (National conference) के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला (Omar Abdullah) ने कहा कि सूबे में स्थिति सामान्य नहीं है. किसी को पता नहीं है कि अगला निशाना कौन (target killing) होगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर में डर का माहौल है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पर्यटकों (tourist) के आगमन को स्थिति सामान्य हो जाने के संकेत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि डर का ऐसा माहौल है जहां कोई भी अपने भविष्य को लेकर निश्चित नहीं है.
नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि सरकार से पूछा जाना चाहिए कि स्थिति उस हद तक कैसे पहुंची कि कुछ साल पहले आतंक (terrorism) मुक्त घोषित किये गये क्षेत्रों में भी आतंकवाद लौट आया है. हमने श्रीनगर को आतंकवाद मुक्त कर दिया था , गांदेरबल जिले, बडगाम के इलाके घटनामुक्त थे. अब्दुल्ला ने कहा कि स्थिति सामान्य हो जाने के दावे से जमीनी हकीकत सामने नहीं आती है.
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: आतंकियों ने की TV एक्ट्रेस की हत्या, मासूम भतीजा भी घायल
उमर अब्दुला टेलीविजन कलाकार एवं टिकटॉक स्टार अमरीन भट की मौत पर शोक संवेदना प्रकट करने वहां गये थे. बुधवार को अमरीन को उसके घर पर आतंकवादियों ने मार डाला था.