Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में जल्द चुनाव करवाने की मांग तेजी पकड़ती जा रही है. इस कड़ी में अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Former CM Omar Abdullah) ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव करवाने की मांग की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मंगलवार को कहा कि चुनाव (Assembly Election) हमारा हक है, जम्मू-कश्मीर के लोग चुनाव चाहते हैं. अगर चुनाव आयोग पर कोई दबाव है तो वे कहें कि हम पर दबाव है और हम चुनाव नहीं करवा सकते हैं.
हालात खराब हो चुके हैं- पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि यहां हालात खराब हो चुके हैं, जी20 का आयोजन कर हालात पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि धारा 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं हुए हैं. यही वजह है कि अब राज्य के सियासी दलों की ओर से विधानसभा चुनाव की मांग की जा रही है.