Bharat Jodo Yatra : जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) में राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई लापरवाही (Negligence in the security of Rahul Gandhi) को लेकर जम्मू -कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के लगाए गए आरोपों पर शुक्रवार को पुलिस ने कहा कि " यात्रा के मार्ग की ओर केवल आयोजकों की ओर से अधिकृत व्यक्तियों और तलाशी लेने के बाद लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी. आयोजकों और प्रबंधकों ने बनिहाल से यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की भारी भीड़ के बारे में सुचना नहीं दी थी, जो यात्रा के शुरू होने के थोड़ी दूर चलने पर उमड़ पड़ी थी. उन्होंने आगे कहा कि आयोजकों की ओर से 1 किमी की यात्रा करने के बाद यात्रा को बंद करने पर कोई निर्णय लेने से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस से कोई राय नहीं ली गई थी. बाकी यात्रा शांतिपूर्वक जारी रही. सुरक्षा में जरा भी चूक नहीं हुई. हम फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराएंगे.
Bharat Jodo Yatra: कश्मीर में राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' से हटाई गई सुरक्षा : कांग्रेस
पुलिस ने आगे कहा कि हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए थे. सीएपीएफ की 15 कंपनियों और जेकेपी की 10 कंपनियों सहित आरओपी और क्यूआरटी, रूट डोमिनेशन, लेटरल डिप्लॉयमेंट और एसएफ को तैनात किया गया था. बता दें कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सुरक्षा में हुई लापरवाही के बारे में बताया था. जिसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस की और से बयान सामने आया है.