कभी जेएनयू के कैंपस और दिल्ली की सड़कों पर मोदी विरोध का नारा बुलंद करने वाली शेहला रशीद ने पीएम मोदी और अमित शाह की में कसीदे पढ़ती नजर आ रही है.
जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष रहीं शेहला रशीद ने कश्मीर की स्थिति पर अपनी राय रखते हुए कहा कि, कश्मीर गाजा नहीं है, यह बात स्पष्ट हो गई है. क्योंकि कश्मीर सिर्फ विरोध-प्रदर्शनों में शामिल था और आप उग्रवाद, घुसपैठ की छिटपुट घटनाओं को जानते हैं.
शेहला ने इसके साथ यह भी कहा कि, कश्मीर में बदलाव के लिए मैं इसका श्रेय पीएम मोदी को देना चाहूंगी, जिन्होंने ऐसी राजनीतिक स्थिति तय की, जो रक्तहीन थी.