जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला ने एक फिर घाटी को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों के दिल साफ़ होने चाहिए, घाटी के मामले में दिखावा नहीं चलेगा, अब दिखावट बहुत हो गई है. बातों को सुलझाना पड़ेगा और जब तक दोनों मुल्क (भारत-पाकिस्तान) कश्मीर मुद्दे पर बैठकर बात नहीं करेंगे तब तक ऐसे ही तमाशा चलता रहेगा, लड़ाई से कुछ नहीं होगा. उन्होने कहा कि जब चीन से बातचीत हो सकती है तो पाकिस्तान से क्यों नहीं हो सकती?
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "कश्मीर में आतंकवाद अभी भी है, गोलियां चल रही हैं। लोग मर रहे हैं, फौजी मर रहे हैं। अगर सच में अमन हुआ है तो फिर यह सब क्यों हो रहा है?" यह पहली बार नहीं है जब फारुख अबदुल्ला ने घाटी को लेकर ऐसा बयान दिया है. इससे पहले भी उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में कश्मीर में शांति का मुद्दा उठाया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार ने कश्मीरी पंडित हिंदुओं के लिए कुछ नहीं किया तो यह गलत है.