समाजवादी पार्टी (SP) से राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल उनका एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो इसी बजट सत्र (Budget Session) का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में जया बच्चन राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ को उंगली दिखाती नज़र आ रही हैं. साथ ही उनके लहजे से लग रहा है कि वो गुस्से में हैं.
वहीं अब सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को ट्वीट कर यूजर्स सदन में असंसदीय अचारण को लेकर जया बच्चन की आलोचना कर रहे हैं. वहीं बीजेपी ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी पर तंज कसा और कहा- 'जैसी पार्टी, वैसे संस्कार' कि बता दें कि जया बच्चन को पहले भी कई बार पैपराजी और पत्रकारों के सामने भड़कते हुए देखा गया है.
यहां भी क्लिक करें: Dausa Rally: सैनिकों के शौर्य को कम आंकती रही कांग्रेस, कुछ लोग राजस्थान को बीमारू राज्य कहते थे-पीएम