NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मंच पर RJD प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को जगह नहीं दिए जाने पर राजनीति शुरू हो गई है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि RLD प्रमुख जयंत चौधरी को मंच पर जगह नहीं देना उनका अपमान है.
क्या बोले यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ?
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, 'जयंत चौधरी को नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर जगह नहीं मिली. मोदी जी के यहां जो जाएगा उसके साथ यही होगा. पार्टी में शामिल कराते वक्त बड़े-बड़े गुलदस्ते और हार दिए जाते हैं, लेकिन बाद में अपमानित किया जाता है.'
समाजवादी पार्टी ने दागे सवाल
वहीं, Samajwadi Party ने कहा कि, 'RLD पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी को मंच पर स्थान तक नहीं दिया गया जबकि उनकी 2 सीटें हैं ,वहीं 1-1 सीट वाले दलों के नेताओं को मंच पर साथ में बिठाया गया. भाजपा की जाट समाज से नफरत और स्व.चौधरी चरण सिंह जी एवं चौधरी अजीत सिंह जी के प्रति नाटकीय झूठे सम्मान का भंडाफोड़ हो गया है. जयंत चौधरी जी अगर सच में किसान हितैषी हैं तो उन्हें NDA से दूरी बनानी चाहिए और किसान हितों पर भाजपा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए छोटे और नजदीकी लालच के चक्कर में अपने स्वाभिमान और किसान हितों का सौदा भाजपा से नहीं करना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: CWC की बैठक से लेकर चेयरपर्सन के चुनाव तक...Congress के लिए अहम है आज का दिन