RLD चीफ जंयत चौधरी (Jayant Chowdhary) को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Former Governor Satya Pal Malik) ने कहा कि BJP ED और CBI का डर दिखाकर क्षेत्रीय दलों को तोड़ रही है. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी से मेरी बात हुई है, वो बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. वह संयुक्त विपक्ष का हिस्सा बने रहेंगे. ABP के साथ बातचीत में सत्यपाल मलिक ने कहा कि पहले बिहार में मांझी को तोड़ लिया, अब NCP में तोड़ फोड़ कर दी. विपक्षी नेताओं की ओर से जिस तरह से एकजुटता दिखाई जा रही है. उससे बीजेपी घबराई हुई है, इसलिए यह तोड़ फोड़ की जा रही है.
दरअसल महाराष्ट्र में उथल-पुथल के बाद दावा किया जा रहा है कि आरएलडी (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी की भाजपा से बात बन गई है और वो जल्द ही BJP गठबंधन में शामिल हो जाएंगे.