RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने NDA में शामिल होने का ऐलान किया है. NDA में शामिल होने के ऐलान के बाद RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "अपनी पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यह फैसला लिया है...इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी... हमें थोड़े समय में ही यह फैसला लेना पड़ा... हम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं."
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने के ऐलान के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी में चुनावी समीकरण बदल जाएंगे. बता दें कि इससे भी माना जा रहा था कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकते हैं लेकिन तब इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा था.
माना जा रहा है कि जयंत चौधरी के भगवा दल में आने के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में जाट वोट बैंक भी बीजेपी के खाते में ही आ सकता है. इससे पहले केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा की थी.