महाराष्ट्र सरकार के गिरने की अटकलों के बीच, एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने एक बड़ा दावा किया है. पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री एनसीपी का ही होगा, इसका फैसला राज्य की जनता कर चुकी है. जयंत पाटिल ने रविवार को राज्य के सतारा जिले के कराड में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बाते कही. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में होने वाले आगामी चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर सामने आएगी.
ये भी देखे: मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला
बता दे कि शिवसेना के 16 विधायकों की योग्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का फैसला आना बाकी है, जो पिछली साल बगावत कर शिंदे गुट में आ गए थे. इन विधायकों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम भी शामिल है. शीर्ष अदालत के लंबित फैसले की पृष्ठभूमि में ही महाराष्ट्र सरकार के गिरने और शिंदे से सीएम पद जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.