लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद NDA ने सरकार बनाने की कवायत तेज़ कर दी है.अभी मोदी सरकार का गठन भी नहीं हुआ है और उससे पहले ही बीजेपी की टेंशन बढ़ती हुई नज़र आ रही है. जदयू की तरफ से मांग की जा रही है कि
अग्निवीर योजना की समीक्षा होनी चाहिए.जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, "अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है.हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए...यूसीसी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम ने विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिखा चुके हैं. हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए.”
अब जेडी(यू) के बयान कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि "पूरा देश इसके खिलाफ है. जेडी(यू) ने जो कहा है वह सही है..." आपको बता दें कि बुधवार को ही एनडीए गठबंधन की बैठक हुई है जिसके बाद सभी दलों के नेता ने पीएम मोदी को नेता चुन लिया गया है.
ये भी देखे : General Election: यूपी में बीजेपी की हार पर पार्टी नेताओं के बीच छिड़ा संग्राम