Upendra Kushwaha resigns from JDU: उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर खत्म हो गया. जेडीयू से कुशवाहा की विदाई के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी में झुंझलाहट भी साफ नजर आई. सोमवार को कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफा देने और नई पार्टी बनाने की घोषणा की, जिसके बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया.
ललन सिंह ने कहा- दो दिन से सुन रहे थे कि उपेंद्र कुशवाहा बैठक कर रहे हैं. उनका कुनबा छोटा ही रहा है... वही लोग कल भी थे और आज भी... कुशवाहा की नई पार्टी पर जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों की शुभकामना है. पहली बार विधायक बने तो नीतीश ने विरोधी दल का नेता बनाया. जब पार्टी में आए तो नीतीश ने राज्यसभा भेजा लेकिन तीन महीने में ही दल विरोधी काम किया और चले गए.
पार्टी को तेजस्वी के हाथों गिरवी रखने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा- तब कुशवाहा को तेजस्वी और लालू यादव अच्छे लग रहे थे? जेडीयू का अस्तित्व है और जेडीयू का विलय किसी पार्टी में नहीं होगा. हमने कब कहा कि तेजस्वी यादव 2025 में सीएम के उम्मीदवार होंगे? 2025 में सीएम कौन होगा यह तब सोचा जाएगा, अभी नीतीश सीएम है और पहले 2024 का चुनाव है.
ये भी देखें- Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा का JDU से नाता टूटा, नई पार्टी बनाने का प्रस्ताव पारित