Bihar Politics: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि "JDU में अब कुछ रह नहीं गया है. JDU को 2024 में खत्म होना है. उसका कोई भविष्य नहीं है. मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) को भी बहुत दिन हो गए, लोगों ने भी देख लिया. अब लोग भी चाहते हैं कि नए लोगों के हाथो में सत्ता आए."
मुजफ्फरपुर से अपनी जन विश्वास यात्रा की शुरूआत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ''लोग बोलते हैं कि हम राजद, एमवाई (मुस्लिम-यादव) की पार्टी है. सुनों, हमारे साथ एमवाई ही नहीं बल्कि 'बाप', बीएएपी भी है. बी-बहुजन, ए- अगड़े, ए-आधी आबादी और पी से पुअर (गरीब) और ये सब ए टू जेड में आते है. यहां इस जनसैलाब में देखिए. सभी ए टू जेड जाति, वर्ग और मज़हब के लोग हैं.''
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर तीखा हमला बोला. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुराने ख्यालात वाला बताते हुए कहा कि बस इधर-उधर करना ही उनका काम है.
Kota Student Missing: कोटा में 9 दिन से लापता JEE एस्पिरेंट का मिला शव, पुलिस ने जताई ये आशंका