Parliament Winter Session 2022: संसद में लंबे समय से लंबित पड़े महिला आरक्षण बिल (Women's Reservation Bill) का जेडीयू ने समर्थन कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि पार्टी ने अपने पुराने स्टैंड को बदल लिया है और महिला आरक्षण बिल का वो सदन में समर्थन करेगी. इससे पहले बिहार की महागठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही जेडीयू ने महिला आरक्षण बिल के अंदर आरक्षण की मांग की थी और वर्तमान बिल के स्वरूप का विरोध किया था. हालांकि महागठबंधन में शामिल आरजेडी बिल के वर्तमान स्वरूप का विरोध कर रही है.
Up News:हरदोई के 10 गांवों में मक्खियों का आतंक, नहीं हो रही हैं शादियां
सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में मौजूद ललन सिंह ने संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि न सिर्फ उनकी पार्टी बल्कि इस बिल का जोरदार विरोध करती रही समाजवादी पार्टी भी इस बिल का समर्थन करेगी. बैठक में मौजूद सूत्रों के मुताबिक प्रहलाद जोशी ने ललन सिंह से पूछा कि जेडीयू की सहयोगी आरजेडी का रुख क्या है ? इसपर ललन सिंह ने कहा कि जब बिल आएगा तो सभी पार्टियां समर्थन कर देगी.