बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सत्तारूढ़ ‘महागठबंधन’ को छोड़ने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की योजना बनाने के मजबूत संकेतों के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता शनिवार को नीतीश कुमार के आवास पहुंचे. इनमें जूद(यू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा और राज्य विधान परिषद के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर शामिल हैं. ये नेता लगभग उसी समय मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 1, अणे मार्ग पहुंचे, जब जद (यू) के वर्तमान सहयोगी आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के विधायकों की बैठक आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर शुरू हुई.
हालांकि सीएम नीतीश ने अब तक राजनीतिक उथल-पुथल पर चुप्पी साध रखी है. वहीं राजनीतिक हलकों में ये खबर तेज हो चुकी है कि नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं और भाजपा के समर्थन से नयी सरकार का गठन कर सकते हैं. नीतीश की अगुवाई में ही नई सरकार बनेगी.
बीजेपी में भी हलचल तेज है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों और सांसदों की भी एक बैठक पार्टी कार्यालय में होने वाली है. भाजपा नेताओं का कहना है कि यह बैठक आगामी लोकसभा चुनावों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है.
Uttar Pradesh: 'इंडिया' गठबंधन में सीटों का बंटवारा तय, अखिलेश यादव ने किया ऐलान