आरसीपी सिंह के JDU से इस्तीफे के बाद बिहार में बीजेपी और JDU के बीच भी तनातनी देखने को मिल रही है. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (lalan singh) ने एक बड़ा बयान दिया है. ललन सिंह ने कहा कि अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का सवाल ही नहीं है. ललन सिंह ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट का जेडीयू हिस्सा नहीं होगी यह फैसला हमने 2019 में ही ले लिया था और हम इस पर आज भी काबिज हैं.
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (lalan singh) ने बीजेपी पर उसका नाम लिए बिना हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी के विधायकों की संख्या जो 43 हुई है वो जनाधार के कम होने की वजह से नहीं है. वो अगर हुई है तो सिर्फ और सिर्फ साजिश की वजह से. अब नीतीश की पार्टी पूरी तरह से सतर्क है. अब कोई साजिश या षडयंत्र अब यहां चलने वाला नहीं है.
ये भी देखे :विवादो में घिरे CM अशोक गहलोत, रेप की घटनाओ को फांसी से जोड़ा
JDU-बीजेपी के बीच बढ़ी खीचतान
ललन सिंह (lalan singh) का ये बयान बीजेपी और केंद्र सरकार को लेकर JDU की नाराजगी को भी दिखा रहा है .इस दावे को और भी दम इसलिए मिलता दिख रहा है क्योंकि नीतीश कुमार (nitish kumar)ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नीति आयोग की बैठक में ना शामिल होने की बात कही थी लेकिन वो इसी दिन पटना में दो अलग-अलग जगह कार्यक्रम में शामिल हुए.
पार्टी पूरी तरह से सतर्क ये भी पढ़े :रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक लॉन्च, जानें कीमत