जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने पीएम (PM MODI) को लेकर विवादित बयान दिया है. ललन सिंह ने पीएम मोदी को डुप्लीकेट OBC बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम बहरूपिया हैं. वे घूम-घूमकर खुद को पिछड़ा वर्ग का बताते हैं, जबकि वे असल में ओबीसी है ही नहीं बल्कि डुप्लीकेट ओबीसी हैं. ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने कहीं पर भी चाय नहीं बेची, बल्कि ढोंग कर रहे हैं.
ललन सिंह ने पीएम मोदी को बहरूपिया बताया
ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहरूपिया है. बहरूपिया जैसे 12 दिन में 12 रूप दिखाता है, मोदी भी ठीक वैसे ही हैं. मगर पिछड़े समाज के लोगों के बीच आकर इनका चेहरा बेनकाब हो गया है. वे घूम-घूमकर खुद को पिछड़ा वर्ग का बताते हैं, जबकि वे वास्तव में पिछड़ा हैं ही नहीं. ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होने अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया था. इसलिए वो वास्तव में ओबीसी हैं ही नहीं.
पीएम मोदी ने कहीं पर भी चाय नहीं बेची
ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने कहीं पर भी चाय नहीं बेची, बल्कि ढोंग कर रहे हैं. वे चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्हें बीते आठ साल के कामों का हिसाब देना चाहिए. काम के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने बीजेपी पर आरक्षण खत्म करने का भी आरोप लगाया. ललन सिंह के बयान पर बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने स्तरहीन टिप्पणी की है. ऐसा बयान स्वीकार्य नहीं है. राजनीति का स्तर अच्छा होना चाहिए.