Ajay Alok: JDU के पूर्व नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक BJP में शामिल हो गए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि BJP में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार में ही आया हूं, जिसके मुखिया मोदी जी (Narendra Modi) हैं. अगर मेरा एक प्रतिशत योगदान भी मोदी विजन में हो सका तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी. केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी (Union Minister Ashwini Vaishnav, Rajya Sabha member Anil Baluni) और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने BJP का दामन थामा.
दरअसल JDU से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले अजय आलोक को पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से मतभेद के बाद पार्टी से निकाल दिया गया था. जदयू से निकालने के बाद अजय आलोक के भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी. वे लगातार सार्वजनिक मंच पर भाजपा के पक्ष में बोलते नजर आए.
अजय आलोक ने शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री पर मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge on Prime Minister) की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी थी. अजय ने ट्वीट कर खरगे को घेरा था. उन्होंने कहा कि 'मोदी का मतलब ज़हरीला सांप की तरह हैं ! मतलब सारे मोदी ज़हरीला सांप ? खरगे जी आप तो राहुल जी के चचा निकले. कहावत उल्टा करना होगा-छोटे मियां छोटे मियां बड़े मियां सुबहान अल्लाह.'