Jharkhand Assembly: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने आज अपनी सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले राज्य विधानसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं."
CM चंपई सोरेन ने कहा, "देश में जो केंद्र सरकार के महाराज बैठे हुए हैं, उन्होंने केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया. जब-जब यहां के आदिवासी नेतृत्व अपनी क्षमता बढ़ाते हैं तो उस नेतृत्व को दबाने का प्रयास किया जाता है."
चंपई सोरेन ने कहा, "2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनादेश को प्राप्त किया गया था और सरकार का गठन हुआ. हेमंत सोरेन ने कोरोना महामारी के दौरान राज्य की जनता को चिकित्सा के अभाव या भुखमरी से पीड़ित होने नहीं दिया. प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्य में काम करने गए थे, लॉकडाउन के दौरान हेमंत सोरेन की सरकार ने किसी भी प्रवासी मजदूरों को तकलीफ नहीं होने दी, उन्हें हवाई जहाज, ट्रेन, या बस हर साधन के माध्यम से वापस लाने का काम किया."
Jharkhand: हेमंत सोरेन ने विधानसभा के अंदर दी चुनौती, कहा- 'ऐसा हुआ तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास'