Opposition meet: 12 जून को पटना में विपक्षी दलों (Opposition parties)की महाबैठक (meet) होने जा रही है जिसमें जेएमएम नेता और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (cm soren) भी शामिल होंगे. उन्होने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. सीएम सोरेन का कहना है कि हम भी आयोजन में होंगे शामिल. बैठक में बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 में मात देने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में करीब 20 दलों के शामिल होने की संभावना है. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना उद्धव गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शामिल होंगे. बैठक से पहले सीएम नीतीश कुमार से सीएम हेमंत सोरेन मिलेंगे. इसके अलावा दूसरे नेताओं से भी मिलने का उनका कार्यक्रम है.
CM Ashok Gehlot: राजस्थान में चुनाव से पहले 'मुफ्त बिजली' का दांव, सीएम गहलोत ने किया ये ऐलान
आपको बता दें कि हिमाचल और कर्नाटक में कांग्रेस की जीत ने जहां पार्टी में उत्साह का संचार हुआ है वहीं बंगाल और बिहार में ममता बनर्जी और नीतीश कुमार बीजेपी से दो दो हाथ करने को तैयार है ऐसे ही महाराष्ट्र में शरद पवार और उद्धव ठाकरे का हाल है.