माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) ने कांग्रेस पार्टी को झटका दिया है. X ने झारखंड कांग्रेस का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इस हैंडल से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का एक डीपफेक (Deepfake) वीडियो शेयर किया गया था. इससे पहले झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) को गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने 2 मई को तलब किया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की तरफ से 28 अप्रैल को इस संबंध में एक मामला भी दर्ज किया गया है.
राजेश ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस के ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स’ (IFSO) कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. इस पर झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, 'दिल्ली पुलिस से मंगलवार को मुझे नोटिस मिला. लेकिन यह मेरी समझ से परे है कि मुझे नोटिस क्यों दिया गया है. यह अराजकता के अलावा और कुछ नहीं है.'
ये भी पढ़ें: Pakistan के पूर्व मंत्री ने की Rahul Gandhi की तारीफ...BJP ने दागे सवाल