Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) को मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत कर उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है. कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि चंपई सोरेन आज यानि 2 फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अगले 10 दिनों में फ्लोर टेस्ट होगा.
बता दें कि बुधवार को हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद से राज्य में मुख्यमंत्री न होने की वजह से राजनीतिक संकट गहरा गया था. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि चंपई सोरेन को अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है. कांग्रेस राज्य में झामुमो-नीत गठबंधन की सहयोगी पार्टी है.
यह पूछे जाने पर कि चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ कब लेंगे, ठाकुर ने कहा, ''हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के राज्य में प्रवेश करने से पहले शुक्रवार को दोपहर तक शपथ ले ली जाए.''
इससे पहले, चंपई सोरेन ने झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर गुरुवार को राज्यपाल राधाकृष्णन से मुलाकात की और राज्य में भ्रम की स्थिति होने के चलते सरकार गठन के उनके अनुरोध को यथाशीघ्र स्वीकार करने का अनुरोध किया. उन्होंने राज्यपाल को बताया कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद राज्य अभी बगैर मुख्यमंत्री का है और यहां राजनीतिक संकट गहरा गया है.
Hemant Soren के पास 8.5 एकड़ के एक दर्जन से ज्यादा अवैध जमीन- ED