Jharkhand : जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उनका कहना है कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अभी तक शपथ ग्रहण का समय नहीं दिया है. चंपई सोरेन ने
कहा, "हमने कल नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था. हमने राज्यपाल से कहा कि हम इस विषय पर क्लियर है. हमने उनसे इसे जल्दी करने का अनुरोध किया है. उन्होंने भी कहा है कि वो जल्द ही करेंगे"
चंपई सोरेन ने कहा, हमें सरकार बनाने के लिए बहुमत का दावा किए हुए 22 घंटे हो गए हैं. राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही निर्णय लेंगे. बता दें कि चंपई सोरेन ने राज्यपाल को वो वीडियो भी दिखाया जिसमें हमारे 43 विधायक दिखाई दे रहे हैं.
कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा है कि अगर झारखंड का राजभवन हमें नहीं बुलाता है तो शुक्रवार दोपहर को फिर से समय मांगा जाएगा:
Jharkhand: हेमंत सोरेन को 1 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पीएमएलए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा