Jharkhand: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को रांची की पीएमएलए कोर्ट ने 1 दिन
की रिमांड पर भेज दिया है. दरअसल ईडी ने हेमंत सोरेन की 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी जिसपर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है और तत्काल एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है. हेमंत सोरेन की गुरुवार को कोर्ट में पेशी हुई.
इससे पहले भारी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन को लेकर ईडी की टीम पीएमएलए कोर्ट पहुंची. हेमंत सोरेन ने कोर्ट के सामने सिर झुकाया. हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. कोर्ट में हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे भी लगे.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को बुधवार रात रांची स्थित उनके आधिकारिक आवास पर धनशोधन मामले में सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था