Jharkhand: झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन के विधायकों को शुक्रवार को हैदराबाद भेज दिया गया.
ये विधायक हैदराबाद इसलिए आए हैं, क्योंकि गठबंधन को आशंका है कि विश्वास मत से पहले भारतीय जनता पार्टी उनकी खरीद-फरोख्त का प्रयास कर सकती है.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि करीब 40 विधायक दो उड़ानों से यहां बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचे। कांग्रेस की तेलंगाना प्रभारी दीपा दास मुंशी और राज्य के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने विधायकों की अगवानी की।
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को कहां ठहराया जाएगा।
सत्तारूढ़ गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने रांची में कहा था कि विधायकों को कांग्रेस शासित तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भेजने का निर्णय यह देखते हुए लिया गया कि विपक्षी दल भाजपा उनकी खरीद-फरोख्त करने का प्रयास कर सकती है।
वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हमें सरकार का बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। हम इस दौरान कोई जोखिम नहीं ले सकते, क्योंकि भाजपा हमारे विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर सकती है।’’
झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक वीडियो में 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 43 विधायकों का समर्थन दिखाया गया है
Jharkhand: 5 दिन ED की हिरासत में रहेंगे हेमंत सोरेन, पीएमएलए कोर्ट का आदेश