झारखंड की सत्ता में काबिज झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बड़ा दावा किया है. जिसके बाद से ही सियासी गलियारों में हचलच तेज है. JMM के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया है कि बीजेपी के 16 विधायक उनके संपर्क में हैं और वह अलग से मोर्चा बनाकर हेमंत सोरेन सरकार को सपोर्ट करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़े: Nitin Gadkari : क्या राजनीति छोड़ने का मन बना रहे हैं नितिन गडकरी ? केंद्रीय मंत्री ने कही बहुत बड़ी बात
हमारे संपर्क में बीजेपी के 16 विधायक- JMM
JMM महासचिव ने दावा किया कि बीजेपी के 16 विधायक पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं. इसलिए वह जेएमएम को सपोर्ट करना चाहते हैं. JMM नेता का यह जबाव उस सवाल के लिए आया है, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या हेमंत सोरेन की सरकार को खतरा है.
बीजेपी का JMM पर पलटवार
वहीं बीजेपी ने JMM के दावों को पूरी तरह नकार दिया है. बीजेपी के मुताबिक JMM विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और हेमंत सोरेन सरकार अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है.