Jignesh Mevani on PM Modi: 'फ्लावर नहीं, फायर हूं, झुकेगा नहीं...' असम में दर्ज दोनों मामलों में जमानत मिलने के बाद गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) ने पुष्पा स्टाइल में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा.
मेवाणी ने आरोप लगाया कि गुजरात में चुनाव की वजह से PMO के इशारे पर उनके खिलाफ साजिश रची गई. उन्होंने कहा कि जब मुझे जमानत मिली तो इसके बाद एक महिला से फर्जी केस करवाया गया, ये 56 इंच की कायरता है. अगर दम है तो पीएम लाल किले से खड़े होकर गोडसे (Godse) मुर्दाबाद कहकर दिखा दें.
इसके साथ ही जिग्नेश मेवाणी ने 1 जून से गुजरात बंद का आह्वान भी किया. उन्होंने पीएम मोदी को चैलेंज करते हुए कहा कि आप भी गुजरात से हैं और मैं भी...अगर आपने 'माइनॉरिटी समाज पर दर्ज केस वापस नहीं लिए, 22 पेपर लीक मामले की जांच SIT से नहीं करवाई, मुंद्रा पोर्ट पर ड्रग्स केस में गौतम अडाणी की जांच नहीं करवाई तो...एक जून से गुजरात बंद होगा. बता दें कि
जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने 19 अप्रैल को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था और पूर्वोत्तर राज्य असम लाई थी. असम पुलिस ने मेवाणी के खिलाफ यह कार्रवाई उनके द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक कथित ट्वीट किए जाने के बाद की थी. असम पुलिस ने 25 अप्रैल को इस मामले में जमानत मिलने के तुरंत बाद महिला पुलिसकर्मी से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में फिर गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद मेवाणी ने 28 अप्रैल को नई जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई के बाद उन्हें जमानत मिल गई.