Jitan Ram Manjhi: बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गई है. लेकिन अभी विधानसभा में फ्लोर टेस्ट बाकी है. इसी के साथ मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी चर्चा हो रही है. इन सभी अटकलों के बीच हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जीतन राम मांझी 'हम' के लिए दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं. वहीं खबर ये भी है कि कांग्रेस ने जीतन राम मांझी को सीएम पद का ऑफर दिया है.
कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से जब मीडिया ने ये सवाल किया कि वो (जीतन राम मांझी) एनडीए से दो मंत्री की मांग कर रहे हैं तो इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने जीतन राम मांझी को खुला ऑफर दे दिया. उन्होंने कहा कि वो हमारे साथ आ जाए हम उन्हें सीएम बनवा देंगे. इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है