Jitan Ram Manjhi Wine Statement: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शराबबंदी को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. जिसपर सियासी महकमे में चर्चा शुरू हो गई है. हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख मांझी ने कहा कि शराबंबदी की वजह से बिहार की जेलें भरी हुई हैं, इसकी समीक्षा करनी चाहिए. साथ ही एक क्वार्टर (पौआ) शराब पीने वालों को नहीं पकड़ना चाहिए. मांझी का ये बयान बिहार में शराब के उपभोग को रोकने के लिए नीतीश सरकार द्वारा अपनी रणनीति में बदलाव करने के बाद आया है.
मांझी ने कहा कि शराबबंदी अच्छी बात है, लेकिन बिहार में समस्या इसके क्रियान्वयन में है जहां बहुत गड़बड़ियां हैं, जिसके कारण शराब तस्करों को पकड़ा नहीं जा रहा है. केवल 250 ग्राम शराब का सेवन करने वाले गरीब लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Bypolls: शिवपाल के करीबी हो सकते है मैनपुरी से BJP उम्मीदवार, जानें कौन हैं रघुराज शाक्य?
आज शराब पीने के आरोप में जेल में बंद लगभग 70% लोगों ने केवल 250 ग्राम शराब का सेवन किया है जो कम मात्रा में शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए. मांझी ने यह टिप्पणी मंगलवार को दिल्ली में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान की, गौरतलब है मांझी ने पहले भी बिहार में शराबबंदी की आलोचना की थी और कानून की समीक्षा की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: Sanjay Raut: पात्रा चॉल घोटाला मामले में संजय राउत को राहत, 3 महीने बाद मिली जमानत