हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज अपने बेटे संतोष सुमन मांझी के साथ गृहमंत्री शाह (Jitan Manjhi Meets Amit Shah) से मुलाकात की है. बिहार की राजनीति में इसको लेकर एक बार फिर चर्चा गरम हो गई है कि एनडीए में अब हम की वापसी होनेवाली है. पिता-पुत्र की जोड़ी बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे गृहमंत्री शाह के घर पहुंचे. आपको बता दें कि दोनों दो दिन से गृहमंत्री से मिलने के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पा रही थी. मुलाकात के दौरान गृहराज्य मंत्री और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन से हम 19 जून को अलग हो गया था. इस दौरान संतोष सुमन ने सभी विकल्पों पर विचार करने की बात कही थी