बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU) सरकार के सहयोगी जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भगवान राम (Lord Ram) के अस्तित्व को लेकर सवाल खड़ा किया है. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा है कि वह भगवान राम को नहीं मानते हैं. मांझी ने खुद को माता शबरी का वंशज कहा और राम को काल्पनिक पात्र बताया.
दरअसल, जीतनराम मांझी ने छुआछूत की समस्या पर बात करते हुए भगवान राम को लेकर यह बयान दिया है. गुरुवार को एक कार्यक्रम में जीतन राम मांझी ने सवाल किया कि जो लोग राम को मानते हैं, वह दलितों का जूठा क्यों नहीं खाते हैं. उन्होंने कहा कि बड़े लोगों ने सत्ता के लिए हमें बांट दिया है.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जीतन राम मांझी ने कहा, ''हम तुलीदास जी को मानते हैं, वाल्मीकि जी को मानते हैं. लेकिन राम को हम नहीं मानते. राम तो हमारी मां शबरी का जूठा खाए थे, आज हमारा छुआ हुआ तो खाइए आप... आप हमारा छुआ हुआ नहीं खाते हैं और राम की बात करते हैं. अपने हित के लिए बड़े लोगों ने हम लोगों को बांट दिया है.''
ये भी पढ़ें: UP Politics : '...मुस्लिमों पर अत्याचार, पर अखिलेश चुप' चिट्ठी लिखकर एक और मुस्लिम लीडर ने छोड़ी SP