मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के चीफ जीतन राम मांझी(Jitan Ram Manjhi) जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. दरअसल, इन कयासों को मांझी की सोमवार को होने वाली अमित शाह संग बैठक से बल मिल रहा है.
राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि सोमवार को अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात कर मांझी अपना और अपने बेटे के पॉलिटिकल करियर को सेट करने के संबंध में मुलाकात करेंगे.
ये भी देखें । Indigo Airline: एयर इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ सकती है इंडिगो, 500 विमानों के ऑर्डर को आज मिल सकती है मंज़ूरी
ये भी अनुमान है कि इस दौरान मांझी उस डील को पक्की करेंगे जिसके तहत वो दो लोकसभा सीट और एक विधान परिषद की सीट की मांग कर रहे हैं.
ये भी माना जा रहा है कि इस दौरान मांझी अपने बेटे के लिए एक लोकसभा सीट और खुद के लिए राज्यपाल सीट वाले फॉर्मूले पर मुहर लगवाना चाहते हैं.
हालांकि,अभी तक इस डील और मुलाकात के संबंध में कुछ भी साफतौर पर नहीं कहा जा सकता.
वहीं मांझी के बीजेपी का दामने थामने की अटकलों के बीच जेडीयू ने आरोप लगाया है कि वो लंबे समय से महागठबंधन और नीतीश कुमार को धोखा देने का काम कर रहे थे.
जेडीयू का आरोप है कि इससे पहले भी मांझी, अमित शाह से मीटिंग कर चुके हैं.