JMM On BJP: 'बीजेपी ने कभी ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का नारा दिया था और अब वो खुद ‘कांग्रेस युक्त बीजेपी’ है...इसके अलावा बीते 10 साल में कम से कम 740 विधायकों और सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वॉइन की है. इनके खिलाफ केंद्र सरकार ने पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और बाद में उन्हें अपनी ही पार्टी में शामिल कर लिया...' ये सभी सनसनीखेज आरोप लगाए हैं झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने.
सोमवार को जेएमएम महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने आरोप लगाया कि, 'उनके (बीजेपी के) अनुसार, विपक्ष में हर कोई भ्रष्ट है, जबकि बीजेपी में हर कोई साफ-सुथरा है. उन्होंने कहा है कि जो लोग सरकार की नीतियों के खिलाफ हैं, वे देशद्रोही हैं.'
भ्रष्टाचार के जिनपर आरोप, BJP ने उन्हें मिलाया - JMM
जेएमएम नेता ने दावा किया, 'पिछले 10 वर्ष में 740 विधायक और सांसद बीजेपी में शामिल हुए हैं जिनमें से ज्यादातर कांग्रेस से हैं और इन पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. ये लोग अब उनके पसंदीदा हैं.'
BJP नहीं चाहती कोई आदिवासी CM- सुप्रियो भट्टाचार्य
झामुमो नेता ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि उनके लिए आदिवासियों का सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है जबकि वे आदिवासी मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं. भट्टाचार्य ने कहा कि अगर आदिवासी मुख्यमंत्री होगा तो उसका स्थान जेल में होगा. भट्टाचार्य ने यह तंज पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के संदर्भ में कही है जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले महीने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें: Sandeshkhali के हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंची NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा