जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (JNUSU) चुनाव में लेफ्ट ने अपनी जीत का परचम लहराते हुए ABVP को हराकर चारों सीटों- प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पर जीत हासिल की है.
JNU छात्र संघ को 27 साल के बाद लेफ्ट की तरफ से दलित प्रेसिडेंट मिला है. 2973 वोट पाकर धनंजय स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट बने. इस जीत के साथ ही JNU छात्र संघ को 27 साल के बाद लेफ्ट की तरफ से दलित प्रेसिडेंट मिला है. इसके पहले 1996-97 में बट्टी लाल बैरवा पहले दलित प्रेसिडेंट बने थे.
लेफ्ट के धनंजय ने ABVP के उमेश चंद्र अजमीरा को 934 वोटों से हराया. वाइस प्रेसिडेंट अविजीत घोष ने 2649 वोट पाकर ABVP की दीपिका शर्मा को 1104 वोटों से हराया.
ये भी पढ़ें: JNU छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने लहराया जीत का परचम, चारों पदों पर हारी ABVP
जनरल सेक्रेटरी पोस्ट पर लेफ्ट की प्रियांशी आर्य को 3307और ABVP के अर्जुन आनंद को 2309 वोट मिले. जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट पर लेफ्ट कैंडिडेट मोहम्मद साजिद ने 2893 वोट पाकर जीत हासिल की। वहीं, ABVP के गोविंद दांगी को 2496 वोट मिले.
JNU में 4 साल बाद चुनाव हुए हैं. 22 मार्च को रिकॉर्ड 73% वोटिंग हुई थी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 12 साल में यह पहली बार है जब इतने वोट पड़े हों। इससे पहले 2019 में 67.9% मतदान हुआ था.