समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. यह प्रेस कांफ्रेंस ऐसे समय में हुई है जब बीजेपी ने जयंत चौधरी को साथ आने का न्योता दिया है और आरएलडी अध्यक्ष इस ऑफर को ठुकरा चुके हैं.
जयंत चौधरी को बीजेपी की तरफ से ऑफर मिलने पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अमित शाह का न्यौता कौन स्वीकार कर रहा है? उनके हालात कैसे हैं कि उन्हें न्योता देना पड़ रहा है. अखिलेश यादव ने किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर कहा कि उन्हें मैं समझा दूंगा. वो हमारे रथ में बैठेंगे.
ये भी पढ़ें:UP Election 2022: दिल्ली में हेलिकॉप्टर रोक, मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अपना संकल्प पढ़ें कि उसने अपने वादे को पूरा किया क्या? इस बार ऐतिहासिक जीत होने जा रही है. आरएलडी और एसपी मिलकर बीजेपी को हराने जा रही है. हम दोनों किसानों के बेटे हैं. किसानों के हक के लिए आखिरी हक तक लड़ेंगे.