Joshimath land sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath of Uttarakhand) में धंसती जमीन की बढ़ती घटनाओं के बीच शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने हालात का जायाजा लेने के लिए शहर का दौरा किया. यहां प्रभावित लोगों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
इसके अलावा सीएम (CM Dhami) ने अधिकारियों और विशेषज्ञों की टीम से भी मुलाकात की और फीडबैक लिया, जो गुरुवार से कस्बे में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम धामी ने कहा कि पानी के रिसाव से काफी घरों में दरारें आई हैं. हमारा पहली प्राथमिकता यही है कि सभी को सुरक्षित किया जाए. साथ ही ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ऐसी घटना क्यों हो रही है. इसके लिए जियोसाइंटिस्ट काम कर रहे हैं. IIT रुढ़की और ISRO से भी मदद ली जा रही है.