Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 जनवरी को गुजरात दौरे पर हैं. नड्डा ने यहां गांधीनगर लोकसभा सीट चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने दावा करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को गुजरात में 26 में से 26 सीटें मिलेंगी.
बता दें कि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.
नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेज गति से विकास कर रहा है. 2014 में अर्थव्यवस्था में हम 11वें नंबर पर थे, आज हम ब्रिटेन को पछाड़कर 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग गरीब कल्याण अन्न योजना की मखौल उड़ाते थे. आज 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज मुफ्त मिल रहा है.
जेपी नड्डा ने दावा किया कि IMF की रिपोर्ट के अनुसार, साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं. वहीं नीति आयोग ने अभी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठ चुके हैं.