JP Nadda on Rahul Gandhi: BJP चीफ जे पी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है. ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने’ वाले बयान पर जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेता ने ‘नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल’ खोल रखा है. नड्डा ने यह आरोप भी लगाया कि पूर्व कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष को भारत का गौरव अच्छा नहीं लगता और वह भारत के आत्मविश्वास को कमजोर करने की कोशिश करते हैं.
BJP अध्यक्ष ने कहा कि जब-जब भारत नये कीर्तिमान स्थापित करता है... जब-जब भारत के नेतृत्व का लोग लोहा मानते हैं, तब-तब हमारे कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी.... बढ़ते गौरव से पता नहीं उन्हें क्या समस्या होती है...ये गौरव उनको पचता नहीं है. यह गौरव उनको अच्छा नहीं लगता.
नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी दुनिया के कोविड-19 रोधी टीकों की तारीफ करते हैं और भारत में निर्मित टीकों पर सवाल खड़े करते हैं. उन्होंने कहा कि आप सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न खड़ा करते हैं, आप हिंदू-मुसलमानों को बांटने की बात करते हैं. एक तरह से समाज में बंटवारे का प्रयास करते हैं... ऊपर से आप कहते हैं कि हम मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं.
BJP चीफ ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा भारत के आत्मविश्वास को कमजोर करने का प्रयास करते हैं. मोदी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगते हैं. टीके भारत के थे, सर्जिकल स्ट्राइक भारत के हित में किया गया और आप इसपर सवाल खड़े कर रहे थे. आत्मविश्वास तोड़ रहे थे. क्या यही आपकी भूमिका है. क्या यही आपका राष्ट्रवाद है?
बता दें राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं. इस दौरान वह ‘मोहब्बत की दुकान’ नाम से आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं और विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं.