NDA Meeting: बेंगलुरु में चल रही दो दिवसीय विपक्ष की संयुक्त बैठक का जबाव बीजेपी ने भी बड़ी बैठक बुलाकर दिया है. विपक्षी दलों के एकसाथ लामबंद होने पर बीजेपी ने 18 जुलाई यानि मंगलवार को NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की बैठक बुलाई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि- NDA की बैठक में 38 दल शामिल होंगे.
राजग की मंगलवार को होने वाली बैठक से एक दिन पहले यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘आज राजग के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। यह एक आदर्श गठबंधन है। यह सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा करने के लिए गठबंधन है. यह गठबंधन भारत को मजबूत बनाने के लिए है.’उन्होंने कहा कि राजग की मंगलवार शाम होने वाली बैठक में 38 दलों ने शामिल होने की पुष्टि की है.
यहां भी क्लिक करें: Opposition Meet: विपक्ष की बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा? सांसद संजय राउत ने बताया प्लान
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) देशहित पर आधारित है और इसका लक्ष्य सेवा करना है, जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन की बुनियाद ‘स्वार्थ’ पर टिकी है और उसके पास न तो कोई नेता है, न कोई नीति है और ना ही निर्णय लेने की कोई क्षमता है.
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को ‘भानुमति का कुनबा’ करार दिया और कहा, ‘ये ऐसा गठबंधन है, जिसके पास न तो नेता है और न ही नीयत है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है। यह 10 साल की संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है.’
राजग ने यह बैठक ऐसे समय में बुलाई है, जब बेंगलुरू में करीब 26 विपक्षी पार्टियां (Oppotition Meet in Bangaluru) आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को पराजित करने की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को बैठक करने वाली हैं.