Modi 3.0 : नए मोदी मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री शामिल किये गये हैं. इनमें नए चेहरों में एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं. पीएम मोदी के बाद जिस नेता को शपथ दिलाई गई उसमें पहला नाम राजनाथ सिंह का है इसके बाद अमित शाह ने मंत्रीपद की शपथ ली. इसके बाद नितिन गडकरी ने शपथ ली.
जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर ने मंत्री पद की शपथ ली. हरियाणा के पूर्व सीएम खट्टर को पहली बार मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. बीजेपी नेताओं के बाद एनडीए के जिस नेता को शपथ दिलाई गई वो हैं जेडीएस सांसद कुमारस्वामी. पूर्व प्रधानमंत्री देवगोड़ा के पुत्र कुमारस्वामी ने कृषि मंत्री बनने की इच्छा जताई है. इसके बाद मुंबई के जीते बीजेपी नेता पीयूष गोयल को शपथ दिलाई गई. इसके बाद ओडिशा में जबरदस्त जीत हासिल करने वाली बीजेपी के अहम नेता धर्मेन्द्र प्रधान ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. माना जा रहा था कि धर्मेन्द्र प्रधान को ओडिशा का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है लेकिन मोदी मंत्रिमंडल में उन्हें एक बार फिर जगह दी गई है. इसके बाद बारी आई बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. हम से एकमात्र एमपी जीतनराम मांझी को कैबिनेट में शामिल करना बिहार के लिए काफी अहम है क्योंकि बिहार से सबसे पहले शपथ लेने वाले लोगों में जीतनराम मांझी शामिल है इसके बाद जेडीयू के ललन सिंह बिहार के दूसरे सांसद हैं जिन्होने पद और गोपनीयता की शपथ ली. असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. ये पहले भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल थे. एमपी के टीकमगढ़ के बीजेपी सांसद वीरेन्द्र कुमार को मंत्री बनाया गया है. वो पहले भी मंत्री थे 1996 से लगातार वो जीतते रहे हैं. आंध्रप्रदेश से टीडीपी सांसद राममोहन नायडू को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. वो तीसरी बार जीते हैं. कर्नाटक के धारवाड़ से बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी ने ली शपथ. 2004 से वो लगातार जीतते रहे हैं. मोदी के दूसरे कार्यकाल में वो संसदीय कार्य मंत्री थे. ओडिशा के सुंदरगढ़ से लोकसभा सांसद जुएल ओरांव को मंत्री बनाया गया है वो पहले आदिवासी कल्याण मंत्री थे. इसके बाद बिहार के बेगूसराय से लगातार दूसरी बार जीते गिरिराज सिंह को कैबिनेट में जगह दी गई. 2002 से 2014 तक वो एमएलसी रहे हैं. पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ली शपथ. वो दूसरी बार केन्द्र में मंत्री बने हैं. वो ओडिशा कैडर के 1994 बैच के पूर्व आईएएस हैं. इसके बाद गुना से 5 बार चुनाव जीते ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट में शामिल किया गया है. कांग्रेस से बीजेपी में आए सिंधिया को जुलाई 2021 में नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया था. भूपेन्द्र यादव अलवर से बीजेपी सांसद हैं जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. जोधपुर से लगातार तीसरी बार सांसद बने गजेन्द्र सिंह शेखावत को एक बार फिर मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. पहले वो जलशक्ति मंत्री थे. झारखंड के कोडरमा से बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है वो ओबीसी का झारखंड में बड़ा चेहरा मानी जाती हैं. अरुणाचल पश्चिम से बीजेपी सांसद किरण रिजिजू को एक बार फिर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इससे पहले वो कानून मंत्री और खेल मंत्री भी रह चुके हैं. यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरदीप पुरी ने मंत्रीपद की शपथ ली. वो दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री रह चुके हैं. पोरबंदर से पहली बार सांसद बने मनसुख मांडविया को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. पहले गुजरात से वो राज्यसभा सांसद थे और मंत्री बनाए गए थे. सिकंदराबाद से दूसरी बार लोकसबा चुनाव जीते जी किशन रेड्डी को मंत्री बनाया गया है. एलजेपी रामबिलास के अध्यक्ष चिराग पासवान को पहली बार मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. बिहार के हाजीपुर से वो चुनाव जीते हैं. गुजरात के नवसारी से सांसद बने सी आर पाटिल को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में 5 सांसदों को मंत्री बनाया गया. इसमें गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई वो 6 बार सांसद रह चुके हैं. उन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. जितेन्द्र सिंह को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है वो उधमपुर से बीजेपी सांसद हैं. 2014 से लगातार तीसरी बार वो सांसद चुने गये हैं. अर्जुन राम मेघवाल को भी मंत्री बनाया गया है वो बीकानेर से चौथी बार सांसद चुने गये हैं. प्रतापराव जाधव महाराष्ट्र में शिंदे गुट के बुलढ़ाना से सांसद है जो पहली बार केन्द्रीय मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गये हैं. आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को मंत्री बनाया गया. जुलाई 2022 से वो राज्यसभा के सांसद हैं. चुनाव
यूपी के पीलीभींत से बीजेपी सांसद जितिन प्रसाद को राज्य मंत्री पद की शपथ ली. श्रीपद यशो नाइक जो नॉर्थ गोवा से बीजेपी सांसद हैं उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है. ये 6 बार लोकसभा सांसद रहे हैं. यूपी के महाराजगंज से कुर्मी नेता और सांसद पंकज चौधरी को भी राज्यमंत्री बनाया गया. पूर्वाचंल में बीजेपी का ये बड़ा चेहरा हैं. फरीदाबाद बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर को राज्य मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. राज्यमंत्री के रूप में रामदास आठवले का नाम भी शामिल है वो महाराष्ट्र में आरपीआई (ए) के राज्यसभा सांसद हैं. बिहार से जेडीयू के कोटे से दूसरे मंत्री रामनाथ ठाकुर हैं जिन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. ये कर्पुरी ठाकुर के बेटे हैं जिन्हें मोदी सरकार में भारत रत्न से नवाजा गया था. बिहार से बीजेपी सांसद नित्यानंद राय को राज्यमंत्री बनाया गया है. नित्यानंद राय बिहार के उजियारपुर से सांसद हैं और पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. इसके बाद अपना दल सोनोवाल की चीफ और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल को राज्यमंत्री बनाया गया है. मोदी सरकार में ये पहले भी मंत्री रही हैं. अनुप्रिया पटेल अपनी पार्टी की एकमात्र सांसद हैं . कर्नाटक के वी सोमन्ना जो बीजेपी के सांसद हैं उन्हें राज्य मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इसके बाद पहली बार जीते डॉक्टर चंद्रशेखर पेम्मासानी जो गुंटूर सीट से टीडीपी सांसद हैं उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है वो सबसे अमीर सांसदों में शुमार हैं. उन्होने अमेरिका से डॉक्टर की डिग्री ली है. एसपी सिंह बंघेल आगरा से बीजेपी सांसद हैं जिनह्ं मंत्रिमंडल में जगह मिली है. वो पिछली सरकार में भी मंत्री थे. कर्नाटक के बेंगलुरू उत्तर से बीजेपी सांसद शोभा करांदलाजे को राज्य मंत्री बनाया गया है. वो पहले भी मंत्री हर चुकी हैं.
यूपी के गोंडा से बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को राज्य मंत्री बनाया गया है.2014 में वो समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बनवारी लाल वर्मा नवंबर 2020 से राज्यमंत्री हैं बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष हैं. पहले भी मंत्री रहे हैं. इसके बाद शांतनु ठाकुर को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया जो मतुआ समुदाय से ताल्लुक रखते हैं पश्चिम बंगाल के बनगांव से सांसद हैं. केरल से एकमात्र बीजेपी सांसद और मलयालम फिल्म स्टार सुरेश गोपी को राज्यमंत्री बनाया गया है. वो त्रिशुर से सांसद चुने गये हैं. एल मुरुगन जो मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं उन्हें भी राज्यमंत्री बनाया गया है. वो लोकसभा चुनाव ए राजा से हार गए हैं. ये अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. उत्तराखंड के अलमोढ़ा से बीजेपी सांसद अजय टम्टा को राज्य मंत्री बनाया गया है. पहले भी वो केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल थे. तेलंगाना के करीमनगर से बीजेपी सांसद बंदी संजय कुमार को राज्यमंत्री बनाया गया. ये लोकसभा में दूसरी बार सांसद बनकर आए हैं. ये 2020 से 2023 तक तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष रह चुके हैं. यूपी के बांसगांव से सांसद चुने गये बीजेपी के कमलेश पासवान को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. 2009 से 4 बार वो सांसद रह चुके हैं. इसके बाद भागीरथ चौधरी जो अजमेर से बीजेपी सांसद हैं उन्हें राज्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. बिहार में बीजेपी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा सतीश दुबे को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. वो राज्यसभा सांसद हैं. रांची से बीजेपी के सांसद संजय सेठ को मंत्री बनाया गया है. ये दूसरी बार लगातार यहां से सांसद चुके गए हैं. पंजाब के नेता और पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. वो कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं. एमपी के बैतूल से सांसद दुर्गादास उड़के को भी राज्य मंत्री बनाया गया है. बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की बहू और लगातार तीसरी बार सांसद चुनी गई रक्षा खडसे को राज्यमंत्री बनाया गया है पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष और बलूरघाट से बीजेपी सांसद सुकांता मजुमदार को राज्य मंत्री बनाया गया है. एमपी के धार से दूसरी बार सांसद बनी सावित्री ठाकुर को पहली बार केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बीजेपी सांसद तोखन साहू को राज्यमंत्री बनाया गया है वो पहले लोरमी विधानसभा से विधायक भी रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद बने राजभूषण चौधरी को राज्य मंत्री बनाया गया है वो पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं. बिहार में निषाद समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाते हैं.
इसके बाद श्रीनिवास वर्मा को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई. पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा पहली बार लोकसभा में पहुंचे हैं और राज्यमंत्री बनाए गये हैं. पूर्वी एमसीडी के मेयर रह चुके हैं हर्ष मल्होत्रा जिन्हें गौतम गंभीर का टिकट काट कर बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था. गुजरात के भाव नगर से सांसद नीमूबेन बमभानिया को मंत्री बनाया गया है वो पहली बार लोकसभा तक पहुंची हैं. वो पेशे से शिक्षक रही हैं. पुणे से बीजेपी सांसद मुरलीधर मोहोल पहली बार लोकसभा चुनाव जीते हैं उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. केरल से बीजेपी महासचिव जॉर्ज कुरियन को भी राज्य मंत्री बनाया गया है. 4 दशक से वो बीजेपी में सक्रिय रहे हैं. असम से बीजेपी के राज्यसभा सांसद पवित्रा मार्गेरिटा को राज्य मंत्री बनाया गया है. 2022 में वो पहली बार राज्यसभा पहुंचे थे.